
4 साल बाद वापसी को तैयार सोनम कपूर, फिल्म ‘BLIND’ से मचाएंगी तहलका
फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
एंटरटेमेंट डेस्क: सोनम कपूर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। जब से उनकी शादी हुई है तब से उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले रखा है। वहीं अगस्त में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद अब वे अपनी करियर को दोबारा शुरू कर रही हैं। बता दें कि चार साल के ब्रेक के बाद सोनम फिल्म ‘Blind’ से कमबैक कर रही हैं। बता दें कि उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
छत्तीसगढ़: बघेल ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- ‘…लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है’
ऐसा माना जा रहा है कि सोनम कपूर ने यह फिल्म काफी समय पहले ही साइन कर दी थी। यह फिल्म खास इसलिए है क्योंकि यह साल 2011 में आई कोरियन फिल्म का हिंदी रिमेक है। इसलिए इस फिल्म में काम करने के लिए सोनम कपूर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो फिल्म को इस फिल्म में एक सीरियल किलर की तलाश की जाती है। जिसकी तलाश एक ब्लाइंड पुलिस ऑफिसर करता है। शोम मखीजा द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म साल 2023 के तिमाही में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही सोनम अपनी बहन रिया कपूर की फिल्म में भी नजर आने जा रही हैं। उन्होंने इस फिल्म को लेकर काम शुरू कर दिया है।