
उत्तराखंड में आज Devbhoomi Lok Samman का किया जाएंगा वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 व्यक्तियों को मिलेगा सम्मान
उत्तराखंड : देहरादून में हिमाद्रि फिल्म्स कंपनी(Himadri Films Company) की तरफ से आज लोकगायन, वादन, अभिनय, साहित्य, सामाजिक कार्यों समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 व्यक्तियों को देवभूमि लोक सम्मान से नवाजा जाएगा। बीते शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हिमाद्रि फिल्म्स की निर्माता नीलिमा मिश्रा (Neelima Mishra) और प्रकाश मिश्रा (Prakash Mishra) ने बताया कि, ”सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी आडिटोरियम में पहली बार देवभूमि लोक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।”
ये भी पढ़े :- नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, नड्डा से मुलाक़ात करेंगे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
3500 से ज्यादा लोगों ने किया था आवेदन
इसमें पद्मश्री बसंती बिष्ट, नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए बीती जून में आवेदन मांगे गए थे। कंपनी को 3500 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद निर्णायक मंडल ने 100 व्यक्तियों की सूची सम्मान के लिए जारी की।
ये भी पढ़े :-Vice President Election 2022 : उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल विशेष अतिथि के तौर पर रहेगे मौजूद
उन्होंने कहा कि, ”नई पीढ़ी लोक संस्कृति को बारीकी से जान सके और लोकगीत, संगीत, अभिनय आदि को बढ़ावा दिया जा सके, इसके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल को आमंत्रित किया गया है। पत्रकार वार्ता में हिमाद्रि फिल्म्स के प्रोजेक्ट मैनेजर निवेश रूहेला, टीम एडमिन गंगा रावत, संतोष गौड़, योगेश बिष्ट, पूजा रावत आदि मौजूद रहे।”