
शिमला : भारी बारिश से कहीं पहाड़ी दरकी तो कहीं सड़के अवरुद्ध
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर भारी बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन से बहुत नुकसान हुआ है।तेज बारिश के चलते कल रात दो बजे हीरानगर के हथिनी धार क्षेत्र में पहाड़ी दरक गई।
इस कारण एक बड़ी चट्टान का टुकड़ा गिरकर सड़क पर आ गया। चट्टान गिरने से पूर्व MLA बलदेव शर्मा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।
ये पहाड़ी का टुकड़ा मकान के बाहर सुरक्षा दीवार पर गिरा था। इस कारण एक बड़ा हादसा होते होते टला। चट्टान गिरने से सुरक्षा दीवार, पिलर, व नींव हिल गई। इस मकान में करीब 15 परिवार रहते है। इन सभी के लिए खतरा पैदा हो गया है।
पहाड़ी चटकने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि और चट्टान के टुकड़े नीचे आ सकते है।साथ ही पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी के भी गिरने का डर बना हुआ है।
भूस्खलन से हीरानगर-टुटू संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया। मौके पर पुलिस पहुँच चुकी है और रास्ता साफ़ किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक भूस्खलन वाली जगह के पास एक मकान बन रहा था। यहां खुदाई का काम चला हुआ था। जिस कारण पहाड़ी दरक गई।
लोक निर्माण विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच चुकी है । सड़क में यातायात आवाजाही को बहाल करने के लिए मलबा हटाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालूगंज चौक सड़क पर भी दरारें आ गई हैं। किरण बावा, स्थानीय पार्षद ने बताया कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही के लिए खतरा बना हुआ है। दरारों के कारण सड़क कभी भी ढह सकती है।
ये भी पढ़े :- कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने किया दावा, कहा-कोरोना की तीसरी लहर की आशंका न के बराबर