India Rise Special

Uttarakhand : गो तस्करी को लेकर एक्शन में उत्‍तराखंड सरकार, लगेगा गैंगस्टर एक्ट, संपत्ति होगी अटैच

देहरादून : उत्तराखंड में आए दिन गो तस्करी के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसको लेकर अब प्रदेश की धामी सरकार ने गो तस्करी के मामलों में सख्ती बरतने का फैसला लिया है। जिसके चलते पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आदेशित किया है कि गो तस्करी करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए। ऐसे अपराधियों की संपत्ति अटैच करें। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिला प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़े :- G-20 Summit : राजधानी लखनऊ में शुरू हुई जी-20 सम्मेलन तैयारियां, दुल्हन की तरह सजाया जाएगा ‘नवाबों का शहर’

प्रदेश में गो तस्करी के इतने मामले है दर्ज 

डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया की, ” गो तस्करों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस की ओर से गढ़वाल व कुमाऊं परिक्षेत्र में दो टीमें गठित की गई हैं। गो तस्करी की शिकायतें मिलने पर टीम तत्काल कार्रवाई करती है। 2022 में पुलिस की ओर से 185 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।”

इसके साथी जिला प्रभारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गये है कि वह गो तस्करों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं। जहां से भी गो तस्करी की शिकायतें मिलती हैं तो तत्काल गोवंश संरक्षण स्क्वाड को सूचित करते हुए ज्वाइंट तौर पर आपरेशन चलाया जाए, ताकि आरोपितों को भागने का मौका न मिल सके।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: