
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टीम वनडे मैच की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 67 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के 374 रनों की विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम 306 रन ही बना पाई इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आधारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसको का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम दबाव में दिखाई दी।
UP : हापुड़ में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मूक-बधिर बच्चा, घंटो की मेहनत के बाद NDRF बचाई जान
आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को स्कोर 370 रन के पार पहुंचाया वहीं श्रीलंका के कप्तान दानूश नाका ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 106 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उमरान मलिक ने 3 विकेट चटकाए | तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है वहीं दूसरा मुकाबला गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा।