राजनीति: जेनरेशन नेक्स्ट के बहाने राजेश ने की बरेली में बदलाव की वकालत
एक नवंबर को 75 साल के हो जाएंगे संतोष गंगवार, लगेगा पार्टी का एज बार या टिकट रहेगा बरकरार
-बरेली को विकास के नाम पर कुछ नहीं दिला पाए संतोष गंगवार
-केवल बातों तक सिमटकर रह गया टेक्सटाइल और आईटी पार्क
-हर जिले को एम्स मिला मगर बरेली की ठीक से पैरवी नहीं हुई
-गलत नीतियों के कारण बरेली से छिना उद्योग नगरी का दर्जा
बरेली। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने जेनरेशन नेक्स्ट के बहाने पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव युवा पीढ़ी का चुनाव है, इसलिए बरेली वालों को बदलाव की तरफ कदम बढ़ाना होगा।
अपने रामपुर गार्डन स्थित निवास पर मीडिया से रूबरू राजेश अग्रवाल ने मोदी और योगी सरकार के विकास कार्य गिनाने के बाद बरेली में बदलाव की जोरदार वकालत की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने नैतिकता के आधार पर पद छोड़ दिया था। संतोष गंगवार का नाम लिए बगैर कहा कि अब उनको तय करना है कि वो ऐसा करते हैं कि नहीं।
राजेश अग्रवाल ने कहा कि एक दौर था जब बरेली को उद्योग नगरी का दर्जा हासिल था। जिम्मेदार लोगों की लापरवाही की वजह से उद्योग बंद होते चले गए और बरेली पिछड़ता चला गया। लखनऊ से दिल्ली जाने का रास्ता बरेली से होकर गुजरता था। लोग इस रास्ते से होकर जाने की बजाय एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने लगे। अब वक्त आ गया है कि हमको दूसरा एक्स्प्रेस-वे बनाना होगा। बिना बदलाव से यह एक्सप्रेस-वे नहीं बन पाएगा।
कौन होगा नया चेहरा, किस पर दांव लगाएगी भाजपा
राजेश अग्रवाल ने बदलाव की बात तो कही मगर बदलाव होने की स्थिति में नया चेहरा कौन होगा, इस बारे में कुछ नहीं बताया। इतना जरूर कहा कि बदलाव के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। क्योंकि बड़े बदलाव हमेशा सामूहिक प्रयासों से होते हैं।
एक नवंबर को 75 साल के हो जाएंगे संतोष गंगवार
बरेली लोकसभा सीट के सांसद संतोष गंगवार 01 नवंबर 2023 को 75 साल के हो जाएंगे। भाजपा और संघ ने जो नए नियम कायदे तय किए हैं, उसमें 75 साल के बाद नेताओं को सक्रिय राजनीति से रिटायर किए जाने का प्रावधान है। अगर यह ऐज बार संतोष गंगवार पर लागू होता है तो नया चेहरा कौन होगा, यह खुद भाजपा के लिए भी बड़ा सवाल है। बहरहाल, अगर बदलाव की बात चली है तो उस पर पार्टी में हलचल होनी तय है।
यहां पढ़िए राजेश अग्रवाल का पूरा प्रेसनोट
—-
बंधुओं,
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई वाली भाजपा की केन्द्र सरकार अपने नौ साल पूरे कर चुकी है। इन नौ वर्षों में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है। चाहे विदेश नीति हो, आर्थिक नीति, रक्षा नीति या फिर इंडस्ट्रियल ग्रोथ हम मोदी जी की अगुआई में अपनी साख और विश्वसनीयता को बढ़ाते हुए विश्व के अग्रणी राष्ट्रों की श्रेणी में आ गए हैं।
भारतवर्ष की वर्तमान सशक्त स्थिति व नेतृत्वकर्ता की अंतर्राष्ट्रीय छवि का अंदाजा केवल इस बात से भी लगाया जा सकता है जब रुस एवं यूक्रेन के मध्य युद्ध के दौरान रूस द्वारा यूक्रेन के शहरों पर भयंकर बमबारी व गोलीबारी की जा रही थी, तब उस समय यूक्रेन में फंसे भारत व अन्य देशों के विद्यार्थियों द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज दिखाने मात्र से ही बमबारी रोक कर उन्हें सकुशल युद्धक्षेत्र से बाहर निकाला गया, जिस दृश्य को समाचार के माध्यम से देख व सुनकर प्रत्येक भारतीय गौरवान्वित हुआ था।
दरअसल, यह सब भाजपा की जनकल्याणकारी और राष्ट्रवादी सोच और प्रधानमंत्री के सशक्त “विजन” के चलते संभव हुआ है। केन्द्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में नई सोच और नए “विजन” के साथ आगे बढ़ रही है। सोच और संभावनाओं के साथ देश और प्रदेश को आगे बढ़ाना भाजपा की रीति-नीति का सशक्त प्रमाण है।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के हर जाति और धर्म के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को लेकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, हर घर जल योजना, मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कन्या सुमंगला योजना समेत तमाम योजनाओं से समाज का हर इंसान लाभान्वित हो रहा है। यह इस बात का प्रमाण भी है कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने में भरोसा रखती है। उत्तर प्रदेश में भी सभी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
जनता का मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास है। ऐसे में मुझे लगता है कि आने वाला समय नेक्स्ट जेनेरेशन’ का होगा। यानी लोकसभा चुनाव- 2024 में युवाओं को बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए आगे आना होगा। नए चेहरों और नए जोश के साथ पार्टी एक बार फिर से 300 से अधिक सीटों पर पूरे दमखम के साथ अपना परचम लहराएगी।
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी खुद युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हर क्षेत्र में युवाओं को तरजीह दी जा रही है। सरकार के साथ-साथ हमारी और आपकी जिम्मेदारी भी है कि हम युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक मौके देने का प्रयास करें।
अगर मैं बरेली की बात करूं तो मुझे याद आता है कि लखनऊ से दिल्ली जाने का रास्ता बरेली से होकर गुजरता था। जिम्मेदार लोगों की सुस्ती की वजह से लोग इस रास्ते की जगह एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने लगे और बरेली पिछड़ गया। पिछले 20 से 25 सालों में बरेली के तमाम कारखाने बंद हो गए। रेल कोच फैक्ट्री यहां से शिफ्ट हो गई। जिस शहर को केन्द्र सरकार द्वारा काउंटर “मैगनेट सिटी का दर्जा मिला, वहां क्षेत्र की दुर्दशा हुई।
अगर जिम्मेदार लोग जरा भी कोशिश कर लेते तो बरेली का स्वरूप आज दूसरा होता। हमारे युवाओं को नौकरी के लिए भटकना न पड़ता। “ब्रेन ड्रेन” न होता, सच तो यह है कि बरेली आई.टी. में होना चाहिये था “सिलिकॉन वैली” हुआ उल्टा, घोषणा के बाद टैक्सटाईल पार्क, मेगा फूड पार्क भी नहीं बचा पाये?
अब वक्त है कि बरेली और देश के विकास के लिए हमें नए सिरे से सोचना होगा। पूरी तन्मयता से शहर और राष्ट्र के समग्र विकास और भारत को विश्वगुरु का दर्जा दिलाने का प्रयास करना होगा। हम सक्रिय होंगे तभी लखनऊ से दिल्ली तक वाया बरेली दूसरा एक्सप्रेस-वे तैयार होगा। हमें सक्रिय और जागरूक होना ही होगा अथवा फिर से इवारत बदलनी होगी, बड़ी रेखा खींचने का अब उचित समय आ चुका है?
अब वक्त आ गया है कि हम बरेली के विकास के लिए “दूसरा एक्सप्रेस वे बनाने पर विचार करें। आने वाला वक्त युवा पीढ़ी अर्थात ‘नेक्स्ट जेनेरेशन’ का है। हमें युवाओं को आगे बढ़ाकर सक्रिय रूप से चुनावी प्रक्रिया में लाना होगा। यह पहल हमको स्वयं करनी होगी, आपको, हमको, सबको एक साथ मिलकर, क्योंकि बदलाव हमेशा संयुक्त प्रयासों से ही आते हैं।
अंत में मैं दुनिया में देश का मान बढ़ाने और समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहूंगा एवं पूरे विश्वास के साथ आपसे यह कहना चाहूंगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से हम सब मिलकर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएंगें।
—
निकल पड़े हैं प्रण करके, अम्बर से ऊंचा जाना है
अब 2024 के चुनाव से, भारत को परम वैभव पर पहुंचाना है.
—
राजेश अग्रवाल