Trending

उत्तराखंड: कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

शनिवार को दोनों संघों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री आवास पर हुई शिष्टाचार में यह बातें सामने आए उन्होंने मुख्यमंत्री से

उत्तराखंड: पुलिस ने 8 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। देशभर में छात्रों के साथ ही विपक्ष का भी आंदोलन जारी रायसेन में आज परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को गिरफ्तार के के अभ्यर्थियों को पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा की अनुमति देने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटवारी लेखपाल भर्ती की परीक्षा की अनुमान के लिए निर्देश बेरोजगार संघ और पेशी है मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर दिया गया है।

आपको बता दें कि शनिवार को दोनों संघों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री आवास पर हुई शिष्टाचार में यह बातें सामने आए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि गत दिनों देहरादून में धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई चल रही है। रविवार को होने वाली लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा की अनुमति दी जाए इस पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिए कि इन बच्चों को लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने और वहां से लाने की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भर्ती परीक्षा में तेजी लाई जा रही है राज्य के युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर मिलेंगे इसके लिए खाली पदों पर जल्द और विज्ञाप्तियां निकाली जाएंगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: