Politics

उत्तराखंड: नए सीएम ने कैबिनेट को सौंपी जिम्मेदारियां, जानें किसको मिला कौन सा विभाग

नए सीएम ने अपनी कैबिनेट को सौंपी ज़िम्मेदारियां, प्रदेश में पहली बार बना ऊर्जा मंत्री का पद। धन सिंह रावत बनें स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री।

देहरादून। उत्तराखंड से नए सीएम का कार्यभार संभालने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी कैबिनेट को अब ज़िम्मेदारियां सौंप दीं हैं। वहीँ, प्रदेश के नए मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिसूचना जारी कर बताया की, किस मंत्री को कौन से विभाग दिए गए हैं। इस जारी ​अधिसूचना के तहत प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऊर्जा मंत्री का पद भी बना और चार साल बाद राज्य में स्वास्थ्य मंत्री का पद भी नज़र आया। कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग में मंत्री की मांग और ज़रूरत ज़ोर पकड़ चुकी थी

बता दें,पिछली सरकार में मंत्री रहे धन सिंह रावत को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के रूप में धामी कैबिनेट में बड़ा पद मिला है। अधिसूचना की मानें तो धन सिंह रावत के पास वो सभी विभाग हैं, जो तीरथ सरकार के समय उनके पास थे। आइये जानते है किस मंत्री को मिला कौन सा पद।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद के पास गृह, भ्रष्टाचार उन्मूलन, नागरिक उड्डयन, वित्त, वाणिज्य कर, राजस्व, न्याय जैसे 12 विभाग रखे हैं। सतपाल महाराज को पर्यटन, संस्कृति के अलावा महत्वपूर्ण लोक​ निर्माण विभाग सहित कुल 8 विभाग मिले हैं। कृषि, कृषि शिक्षा, रेशम विकास, जैव प्रौद्योगिकी आदि जैसे 7 विभाग सुबोध उनियाल को मिले हैं। सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे पांच विभाग धन सिंह रावत के पास रहेंगे।

डॉ. हरक सिंह रावत के पास श्रम, आयुष, वन के अलावा ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा जैसे अहम विभाग के साथ कुल 7 विभाग हैं। वहीँ, खाद्य, शहरी विकास, आवास आदि जैसे कुल पांच विभाग बंशीधर भगत को सौंपा गया है। मंत्री यतीश्वरानंद गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, ग्राम्य विकास जैसे 4 विभाग संभालेंगे। यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण और आबकारी जैसे 6 विभाग सौंपे गए।

मंत्री बिशन सिंह चुफाल को कुल 4 विभाग, रेखा आर्य को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री पद जैसे 4 विभाग, गणेश जोशी को खादी एवं ग्रामोद्योग सहित 4 विभाग और अरविंद पांडे को खेल, पंचायती राज, संस्कृत शिक्षा जैसे 6 विभाग सौंपे गएँ हैं। गौरतलब है की उत्तराखंड में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए युवा सीएम धामी ने इस दबाव और विधायकों की मंशा को समझते हुए केवल एक दर्जन विभाग अपने पास रखा है।

यह भी पढ़ें:  Breaking: नहीं रहे बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: