
Uttarakhand : लिव-इन पार्टनर ने क्रूरता की सारी हदें की पार, महिला के तीन बच्चों की काटी उंगलियाँ
देहरादून : उत्तराखंड के काशीपुर से दिल-दहलाने वाली घटना सामने आयी है। महिला के घर लिव इन में रह रहे युवक ने महिला की बेटी और बेटे को बंधक बनाकर उनकी अंगुलियां काट दीं। लहूलुहान हालत में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। बताया जा रहा है कि, बच्चों से अनबन रहने के कारण वह उनसे नाराज रहता था। आईटीआई थाना पुलिस ने बताया कि इलाके की एक महिला के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े :- OBC Reservation: यूपी सरकार की विशेष याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
मूलरूप से ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक उसके घर में किराये पर रहता था। दो साल से दोनों लिव इन में रह रहे थे। महिला के तीन बच्चे जो युवक का घर में रहने का विरोध करते थे। सोमवार दोपहर जब मां घर से बाहर गयी तो युवक ने दो बच्चों के हाथ बांध दिए और पीटने के बाद अंगुलियों को चाकू से लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने दोनों मासूमों को अस्पताल पहुंचाया और इलाज के बाद घर पर छोड़ दिया गया है।