
उत्तराखंड : अटल निर्मल नगर पुरस्कार समारोह में सीएम धामी ने की शिरकत, कहा – ”हम सब मिलकर पूरे देश-प्रदेश को स्वच्छ बनायेंगे”
देहरादून : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) सोमवार को देहरादून में आयोजित “अटल निर्मल नगर पुरस्कार समारोह” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित किया।
”लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होकर पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया” : सीएम धामी
देहरादून में “अटल निर्मल नगर पुरस्कार समारोह” कार्यक्रम को संबोधित कर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “मेरी ओर से निर्मल पुरस्कार के लिए चयनित जनों को ढेर सारी शुभकामनाएं। आप सब लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होकर पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह सम्मान पर्यावरण मित्र, अधिकारी व जनता की ही देन है।”
देश में स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार नतीजे आ रहे हैं। हम सब लोग आज स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं। आज छोटे-छोटे बच्चों में भी इसे लेकर खूब जागरूकता आयी है। यह देश के अंदर एक क्रांतिकारी परिवर्तन है।
ये भी पढ़े :- राजस्थान: अलवर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, मालखेड़ा में राहुल गांधी की बड़ी सभा
इसके आगे बोलते हुए सीएम धामी ने कहा की, “हम सब मिलकर पूरे देश-प्रदेश को स्वच्छ बनायेंगे। हमें स्वच्छता के प्रति महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करना है। आज हम दुनिया को राह दिखाने वाले बन गए हैं। जिन्होंने आज पुरस्कार ग्रहण किया है वे अगले वर्षों में भी इसे बनाकर रखें। मैं चाहूंगा कि इस अभियान से सभी नगर पालिकाएं, नगर पंचायतें जुडें।”