दैनिक भास्कर पर दबिश के विरोध में हंगामा, संसद ठप
राज्यसभा में विपक्ष ने भास्कर ग्रुप पर छापे के विरोध में की जमकर नारेबाजी, दोनों सदन स्थगित
नई दिल्ली। मानसून सत्र के तीसरे दिन कि शुरुवात होते ही राज्यसभा में विपक्ष ने दैनिक भास्कर ग्रुप पर सरकारी दबिश के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। भास्कर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग के छापों का विरोध करते हुए विपक्षी दलों ने नारेबाजी की।
जिसके बाद आज एक बार फिर विपक्ष के हंगामे के चलते सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीँ लोकसभा में भी फोन टैपिंग और जासूसी के मुद्दे पर भी विपक्ष ने हंगामा खड़ा किया हुआ था। जिसके चलते लोकसभा को भी 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
अपने पाठको को हम बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश के सामने सरकारी मिसमैनेजमेंट की असल तस्वीर रखने वाले दैनिक भास्कर ग्रुप के कई दफ्तरों पर गुरुवार तड़के इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। विभाग की टीमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान स्थित दफ्तरों पर पहुंची है और कार्रवाई जारी है।
वही इस पूरे मामले पर भास्कर ग्रुप पर दबिश के बाद कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये देश के सच को निर्भीकता से उजागर कर रहे मीडिया समूह को दबाने की कोशिश है। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छापे मीडिया को डराने का प्रयास हैं।
यह भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर लगी किसानों की संसद, राकेश टिकैत ने सांसदों को दी चेतावनी