
लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख में लाने के बाद मायावती सक्रिय मोड पर नजर आ रही है। बता दें कि मायावती ने मकर सक्रांति तक सभी प्रत्याशियों के नाम का चयन करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक मायावती ने बसपा के विभिन्न प्रभारियों के साथ की बैठक में मंडल वार उम्मीदवारों के चयन की जानकारी ली है। बैठक में फैसला लिया गया कि यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों में लगभग 300 से अधिक उम्मीदवारों के चयन का काम पूरा हो चुका है। वही 100 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का भी बसपा सुप्रीमो के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी, जिला सेक्टर प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्षों के साथ अहम बैठक की बैठक उन्होंने एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम की जानकारी ली। बैठक के बाद सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मायावती मकर सक्रांति के बाद अर्थात 15 जनवरी के बाद किसी भी दिन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती हैं।
बैठक में मायावती ने पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मायावती ने इन लोगों को उम्मीदवारों को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है।