
यूपी विधानसभा सत्र: सीएम योगी ने सदन में गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार का बजट पिछले 5 साल में दोगुना हो गया है। लगभग 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य में ढाई लाख का बजट ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता था। यही कारण था कि उत्तरप्रदेश अर्थव्यवस्था में पिछड़ा हुआ था लेकिन अब उत्तरप्रदेश निवेश के लिए सबसे अच्छे प्रदेशों में शामिल है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। ब्रज, बनारस व रामनगरी अयोध्या का विकास किया जा रहा है। पहले यूपी में भगवान राम, कृष्ण और महादेव का नाम लेना सांप्रदायिक माना जाता था पर अब खुद को रामभक्त साबित करने की होड़ लगी हुई है। पहले भी कुंभ का भव्य आयोजन हो सकता था पर सरकारें डरती थीं कि कुंभ के लिए कुछ कर लेंगे तो टोपी लगाकर किसी को मुबारक बात नहीं दे पाएंगे। यह हमारी जीत है।
यूपी में पिछले साढ़े चार साल में दो करोड़ 94 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया गया और तीन करोड़ 94 लाख लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। ये सब बिना किसी की जाति व धर्म देखकर दिया गया है। हम विकास में किसी से भेदभाव नहीं करते।
ये भी पढ़े: योगी सरकार टोक्यो ओलंपिक में देश को गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों का आज करेगी सम्मान
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में कोविड के दौरान सबसे अच्छा कार्य किया है। राज्य में कोविड की मृत्युदर सबसे कम व रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। कोविड काल में राज्य के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि गरीबों को राशन देने के लिए 15 से 25 किलो वाले बैग उपलब्ध करवाए गए हैं। उनकी कीमत ही 45 से 48 रुपये है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा राज्य में सर्वाधिक बेरोजगारी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने साढ़े चार लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं। अकेले शिक्षा विभाग में माध्यमिक, उच्च व तकनीकी शिक्षा में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की गई है ।