
RSS के प्रमुख मोहन भागवत समेत कई नेताओं को ट्विटर ने किया अनवेरीफाइड
केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच में बीते कुछ समय से विवाद की खबरें सामने आ रही हैं हालांकि एक बार फिर से विवाद की संभावनाएं देखने को मिल रही है इस बार कारण यह है कि ट्विटर ने कुछ आरएसएस के बड़े नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है जिसमें आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत का नाम भी शामिल है ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि एक बार फिर से तनाव देखने को मिल सकता है।

आपको याद हो कि हाल ही में ट्विटर और केंद्र सरकार को लेकर कई खबरें सामने आई थी जिसमें मैनिपुलेटेड मीडिया और नई आईटी रूल्स का मुद्दा था वही अब शनिवार को सुबह जैसे ही ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट से ब्लूटिक हटा हटाया और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत का अकाउंट unverified कर दिया, माहौल गर्म होने लगा । हालांकि कुछ वक्त बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट को दोबारा वेरीफाइड कर दिया गया लेकिन आर एस एस प्रमुख समेत अन्य नेताओं के अकाउंट को वेरीफाई नहीं किया गया।
ट्विटर ने बताई वजह
सुबह जब वेंकैया नायडू के अकाउंट से वेरिफिकेशन टिक हटा दिया गया उसके बाद काफी विवाद होना शुरू हो गया जिसके चलते ट्विटर की ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि अकाउंट 6 महीने के ज्यादा वक्त से लॉग इन नहीं किया गया था इस वजह से ब्लूटिक को हटाया गया था मोहन भागवत के अकाउंट से भी ब्लूटिक हटाने के पीछे की यही वजह समझी जा रही है आपको बता दें की आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत का ट्विटर अकाउंट मई 2019 में बना था लेकिन अभी उनके अकाउंट से एक बार भी कोई ट्वीट नहीं किया गया है।
आरएसएस प्रमुख से पहले कई नेताओं को किया अनवेरिफाई
जानकारी की माने तो ट्विटर द्वारा पहले आर एस एस के कई बड़े नेताओं का अकाउंट अनवेरीफाई किया गया उसके बाद आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत का अकाउंट अनवेरिफाई हुआ, अन्य नेताओं में सुरेश सोनी, सुरेश जोशी और अरुण कुमार जैसे नेता शामिल हैं.
यह भी पढ़े : वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की जगह ममता बनर्जी की फोटो पर नाराज हुई भाजपा
क्या है ट्विटर की पॉलिसी ?
ट्विटर के नियम कहते हैं कि पिछले 6 महीने में लॉग इन करना जरूरी है, तभी उसे एक्टिव अकाउंट माना जाएगा. हालांकि, इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप ट्वीट, रिट्वीट, लाइन, फॉलो, अनफॉलो करें. लेकिन अकाउंट एक्टिव रखने के लिए 6 महीने में एक बार लॉग इन करना जरूरी है और प्रोफाइल अपडेट रखना जरूरी है.