
छत्तीसगढ़ : लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का टूटा था शीशा, दूसरे हेलिकॉप्टर से राजधानी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव राज्य सरकार के दूसरे हेलिकॉप्टर से रायपुर रवाना हो गए। कल उनका हेलिकॉप्टर सूरजपुर जिले के समोली हेलिपैड पर शीशा क्षतिग्रस्त होने से जा नहीं सका। कल ही वे सड़क मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं से मेल- मुलाकात के बाद वे आज राय रायपुर रवाना हो गए।
ज्ञात हो कल वे ओड़गी के एक गांव में निर्माणाधीन कुआं धंसने से तीन लोगों की मौत के बाद रेस्क्यू के दौरान ही मौके पर पहुंचे थे। उनके साथ श्रमिक कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफ अहमद भी थे। अंबिकापुर से जब वे हेलिकॉप्टर से निकले तो सूरजपुर के समौली हेलिपैड पर जैसे हेलिकॉप्टर लैंड किया तो हेलिकॉप्टर का शीशा जगह- जगह क्रेक नजर आया।

कोई बड़ी अनहोनी तो नहीं हुई पर यह कल राज्य भर में चर्चा का विषय रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधे स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर कुशल क्षेम पूछा था ।उन्होंने हेलीकाप्टर का शीशा क्षतिग्रस्त होने को लेकर जांच के निर्देश भी दिए हैं। उक्त हेलिकॉप्टर अभी भी पुलिस की देखरेख में सूरजपुर के समोली गांव स्थित हेलिपैड पर है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक दिनी दौरे पर सरगुजा आए थे।
कल राजधानी रायपुर से हेलिकॉप्टर से निकले और सीधे धौरपुर राज परिवार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से अंबिकापुर लौटे और अपरान्ह 3:20 बजे सूरजपुर जिले के लिए रवाना हुए थे। कल ही उनको रायपुर रवाना होना था किंतु जिस हेलिकॉप्टर से वहां पहुंचे थे उसका शीशा क्रेक होने से उसमें न जाकर आज यहां पहुंचे दूसरे हेलीकाप्टर से रवाना हुए और रायपुर पहुंच भी गए हैं।
कल ट्रेन से आएंगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
उधर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का सरगुजा दौरा भी प्रस्तावित हुआ है। आज रात वे अंबिकापुर रायपुर से दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से रवाना होंगे ।कल सुबह यहां पहुंचेंगे।