यूपी: धरने पर बैठे पहलवानों को जयंत चौधरी का समर्थन, बोले- इस बार मामला रफा-दफा नहीं होनें देंगे
आज ट्वीट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप है खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने
यूपी: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ अब देशभर के पहलवान धरने पर बैठ गए। देश के कई बड़े पहलवान बुधवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें जाने-माने परमार बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शामिल हैं।
फोगाट, साक्षी मलिक, समेत कई पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के बृजभूषण शरण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन का है परवानों को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी समर्थन दिया है।
बता दें कि आज ट्वीट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप है खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुद कर बता रहे हैं ऐसे उनका शोषण हूं कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डाल मामला रफा-दफा कर दिया जाता है, लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे।
आपको बता दें कि एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली विनेश फोगाट में सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया कि वह खिलाड़ियों का शोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं डर डर कहां तक पहुंची हूं पता नहीं अध्यक्ष ने खुद कितनी लड़कियों का यौन शोषण किया है आज यहां पर जो लड़कियां बैठी है मैं आज कह रही हूं मुझे नहीं पता कि कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं।