TrendingUttar Pradesh

GIS- 23: निवेश को सुगम बनाएगा समाज कल्याण विभाग – असीम अरुण

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश के समावेशी विकास में सहभागी बनेंगे निवेशक

 # समाज कल्याण विभाग करेगा निवेशकों से संवाद
 # निवेश के अवसरों एवं संभावनाओं को चिन्हित कर होंगे एमओयू
 #उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश के समावेशी विकास में सहभागी बनेंगे निवेशक

यूपी: प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के साथ ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है। जिसमें निवेश के अवसरों एवं संभावनाओं को चिन्हित कर निवेश को बढ़ावा देते हुए प्रदेश का समावेशी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग द्वारा उद्यमियों से संपर्क व संवाद के माध्यम से जुड़ने एवं उनकी समस्याओं का समाधान कर प्रदेश में निवेश के अवसरों एवं संभावनाओं को चिन्हित करते हुए सहभागी बनाने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन दिनांक 20 जनवरी 2023 को लखनऊ के एक होटल में प्रातः 10:00 बजे से 05:00 बजे के मध्य किया जा रहा है।

यूपी: धरने पर बैठे पहलवानों को जयंत चौधरी का समर्थन, बोले- इस बार मामला रफा-दफा नहीं होनें देंगे

इन्वेस्टर्स मीट में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत उ0 प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड एवं जनजाति विकास निदेशालय द्वारा दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (DICCI) के सहयोग से इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया गया है, जिसमें विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों के प्रतिष्ठित निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। विभाग द्वारा निवेश को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार की नीति के अनुरूप साझा संवाद कर निवेशकों में विश्वास बहाली की जाएगी, जिससे आगामी 10 से 12 फरवरी के मध्य आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से एमओयू हस्ताक्षरित कर राज्य के समावेशी विकास में निवेशकों को सहभागी बनाया जा सके।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: