India Rise Special

झड़ते बालों की समस्या हैं परेशान तो, रात को सोने से बालों में लगाएं ये चीजें, दिखेगा फायदा …

हर महिला का सपना होता है कि उसके बाल लंबे घने और काले खूबसूरत हों, लेकिन पॉल्यूशन और लाइफस्टाइल की वजह से बाल सफेद हो जाते हैं और टूटना शुरू हो जाते हैं। जिसकी वजह से आपके बालों की खूबसूरती कम हो जाती है। इससे आपकी पर्सनालिटी पर काफी असर पड़ता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जिससे आपके बालों का झड़ना एक दम रुक जाएगा।

लिक्विड सीरम
एक्सपर्ट्स की माने तो आपके बाल फ्रीज हो जाते हैं। जिसके वजह से वह झड़ने लगते हैं। वहीं अगर आप सीरम का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके बाल काफी मुलायम हो जाएंगे और कम टूटेंगे।

कंघी करके सोएं
कोशिश करें कि रात में सोने से पहले कंघी करें। रात में बालों में कंघी करने से नेचुरल तेज रिलीज होता है। इससे बाल रूखे नहीं होते हैं।

गीले बालों में ना करें कंघी
गीले बाल में कभी भी कंघी ना करें। गीले बाल थोड़े कमजोर होते हैं और उल्झे भी ज्यादा होते हैं। इसमें अगर आप कंघी करेंगे तो ये आपके बालों को तोड़ देगा और कभी भी रात में बाल ना धोएं। कोशिश करें की दिन में ही बाल धो लें।

बाल खोलकर ना सोएं
महिलाएं अधिकतर अपने बालों को खोलकर सोती हैं जबकी उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए खुले बालों में सोने से ये जल्दी उल्झ जाते हैं रात में हल्की चोटी गूथ लें इससे आपको जल्दी रिजल्ट दिखेगा।

डीप कंडीशनिंग
हेल्दी बालों के लिए डीप कंडीशनिंग का होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप बादाम या कैस्टर के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप विटामिन ई के कैप्सूल मिलाते हैं तो रिजल्ट जल्दी मिलेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: