Trending

Tawang China Border:  LAC पर भारतीय और चीनी सेना में झड़प के बाद सीमाओं पर बढ़ा खतरा, उत्तराखंड सरहद पर जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड :  अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि एलएसी में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प की खबरें आने के बाद उत्तराखंड की सरहद पर भी अलर्ट हो गया है।

भारत चीन संसदीय समूह के पूर्व अध्यक्ष तरुण विजय ने आशंका जताई है कि, चीनी सैनिक राज्य के चमोली जिले के बाड़ाहोती क्षेत्र में फिर अपनी शरारत का निशाना बना सकते हैं। पहले भी चीन बाड़ाहोती एलएसी क्षेत्र में 63 बार घुसपैठ कर चुका है। बकौल तरुण विजय उत्तराखंड में 300 किमी की सीमा चीन-तिब्बत से मिलती है।

ये भी पढ़े :- हमीरपुर: शादी समारोह में गैस लीकेज से हादसा, 22 लोग झुलसे, 8 की हालत गंभीर

उत्तराखंड से केंद्र सरकार को जो ब्योरा भेजा गया है, उसके मुताबिक, पिछले 10 साल में चीन की बाड़ाहोती क्षेत्र में लगातार घुसपैठ बढ़ी है। दूसरा संवेदनशील बॉर्डर मिलन ग्लेशियर है, जहां तक सेना की सड़क से पहुंच बनाने के लिए बीआरओ 60 किमी मार्ग बना रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: