यूपी : रज्जू भैया राज्य विवि के साढ़े चार लाख छात्रों को लगेगा नि:शुल्क कोरोना टीका
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं उससे जुड़े कॉलेजों में पंजीकृत छात्रों को कोरोना का नि:शुल्क टीका लगेगा। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने विवि एवं कॉलेजों में पढ़ रहे हर छात्र-छात्रा को कोरोना टीका लगवाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उनके इस निर्णय से विवि एवं कॉलेजों में पढ़ रहे लगभग साढ़े चार लाख छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। कुलपति के फैसले के बाद विवि प्रशासन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन के लिए तैयारी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें : कहीं टीका की न आ जाए अब कमी, स्टाॅक में है 6.70 करोड़ वैक्सीन
विवि प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी सूचना में सभ्री कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि सरकार की ओर से एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसके लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू होगा। कॉलेजों से कहा गया है कि वह अपने पंजीकृत छात्रों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करते हुए रजिस्ट्रेशन करवाएं। स्थानीय प्रशासन से समन्वय करके अपने कॉलेज में टीकाकरण सेंटर खुलवाएं।
यह भी पढ़ें: यूपी : मरीज एडमिट नहीं होने पर जिम्मेदारों पर करें सख्त कार्रवाई: सीएम योगी
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि इस दौरान छात्रों से अपील करें कि अपने अभिभावकों सहित आसपास के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए अपील करें। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विवि से मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी) से 634 कॉलेज जुड़े हैं। इन कॉलेजों में अलग-अलग कोर्स में लगभग साढ़े चार लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।