लखनऊ : प्रदेश सरकार के प्रवक्ता योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मायावती पर तीखा प्रहार किया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मायावती के किसान विरोधी वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब वह चीनी मिले बेच रही थी उत्तर प्रदेश का किसान आत्महत्या कर रहा था | वही आज जब योगी सरकार किसानों के हित की बात कर रही है | गन्ना मूल्य वृद्धि की बात कर रही है तब उन्हें किसानों की याद आ रही है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा योगी सरकार में प्रदेश का किसान खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने योगी सरकार के कार्यकाल में हुए रिकॉर्ड गन्ना भुगतान पर बोलते हुए कहा 50 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बहुजन समाज पार्टी और उसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनके शासनकाल में डेढ़ सौ से अधिक चीनी मिल बेची गई। तब किसानों को दर-दर भटकना पड़ा था। प्रदेश के किसानों को गर्त में पहुंचाने का कार्य मायावती ने किया और आज किसानों से प्रेम केवल एक महज दिखावा है।
जातिगत सियासत की पैरोकार है मायावती
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मायावती और बहुजन समाज पार्टी केवल एक जातिगत सियासत की पैरोकार हैं
वही योगी सरकार ने महर्षि बाल्मीकि, संत रविदास की भूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है। लखनऊ में बाबा साहब का भव्य स्मारक बनाया जा रहा है क्योंकि भाजपा साफ नियत और अनेक इरादों के साथ सबका साथ सबका विकास करने वाली पार्टी है।