
WEATHER: प्रदेश में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इस दिन चलेगी हीट वेव
बारिश के बाद बड़ी उमस के चलते मौसम विभाग ने एक बार फिर हीट वेव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिन से मौसम(WEATHER) में कुछ नरमी देखि गयी है | जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में लगातार बदल रहे मौसम के बीच बारिश (RAIN)और तेज हवाओं लखनऊ(LUCKNOW), अयोध्या, सुल्तानपुर और रायबरेली समेत कई अन्य जिलों में मौसम सामान्य हो गया है । जिसके बाद लोगों को गर्मी(GARMI) से काफी राहत मिली है। वहीँ बारिश के बाद बड़ी उमस के चलते मौसम विभाग ने एक बार फिर हीट वेव की चेतावनी जारी की है | मौसम विभाग ने बताया है की आगामी 8 व 9 मई को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा सकता है |
दिल्ली सीएम केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा हुए गिरफ्तार
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाएं रहने का अनुमान है। अगले दिनों के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने 8 और 9 मई को लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आने वाले दिनों में लू चलने से गर्मी बढ़ेगी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित