
MP: तीसरी लहर से सावधान! CM ने किया 10 ऑक्सीजन प्लांटों का उद्घाटन
MP: शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हम प्रदेश भर में 190 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर रहे हैं। 65 संयंत्रों ने काम करना शुरू कर दिया है और बाकी 30 सितंबर तक चालू हो जाएंगे।
सीएम चौहान ने इसके अलावा कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए अभी से तैयारियां कर रहे हैं। एमपी सरकार संकट के समय जनता परेशान ना हो यही कोशिश है।
25 व 26 अगस्त से चलेगा महा वैक्सीनेशन अभियान
दोपहर को कई जिले के कलेक्टरों, कमिश्नर और क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। प्रदेशभर में 25 व 26 अगस्त को महा वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण चलाया जाएगा। अधिकारियों से सीएम ने अभियान की तैयारियों की जानकारी ली। जिले के कोविड प्रभारी अधिकारी और टास्क फोर्स के अधिकारी इस दौरान भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि समाजसेवी और विभिन्न धर्मगुरू भी इस अभियान से जुड़ जायें तो अच्छी सफलता मिलेगी। जन जागरण से प्रदेश में सितम्बर माह तक प्रथम डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है।
भोपाल में 85 फीसदी लोगों ने लगवाया टीका
वेक्सिनेशन में इंदौर शहर प्रदेश में प्रथम है। यहां 95 फीसदी लोग पहली खुराक और 27 फीसदी लोग दूसरी खुराक लगवा चुके हैं। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्य अच्छा हुआ है। पहली खुराक 85 फीसदी लोग और दूसरी खुराक 25 फीसदी लोग भोपाल शहर में लगवा चुके हैं।
अशरफ गनी को बड़ा झटका, तालिबान में शामिल हुआ भाई हशमत गनी, हो रही किरकिरी