
गांव हो या शहर किसी हाल में न हो बिजली कटौती – योगी
शाम 6:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक किसी भी हाल में बिजली कटौती नहीं
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों को देखते हुए उत्पन्न हुई बिजली संकट बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोयले की किल्लत की आशंकाओं के बीच बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव हो या शहर कहीं भी शाम 6:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक किसी भी हाल में बिजली कटौती नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि जरूरत पड़े तो वह अधिक बिजली और खरीदें।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजिलेंस टीम को भी निर्देश दिया है कि विजिलेंस अधिकारी अनावश्यक रूप से किसी भी उपभोक्ता को परेशान ना करें। इतना ही नहीं योगी ने कहा कि मीटर समस्याओं में गलत रीडिंग की शिकायतें आ रही हैं ऐसे मीटर बनाने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करें। बताया जा रहा है कि यदि प्रदेश में कोयले की आपूर्ति जल्द ना हुई तो पूरा प्रदेश बिजली संकट की चपेट में आ सकता है। इसी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कोयला मंत्री को पत्र भेजकर यूपी में अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराने और कोयले की आपूर्ति सामान कराने का अनुरोध किया है।
आपको बता दें यह समय ग्रामीण इलाकों में भरपूर बिजली कटौती हो रही है जिसके कारण उपभोक्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं किसान को बिजली न मिल पाने के कारण उनकी फसल लेट हो रही है जिसके चलते वह लगातार बिजली की मांग कर रहे हैं।