
हमारी पार्टी षडयंत्रों का सामना करने को सदैव तैयार : मायावती
लखनऊ। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बसपा की मुखिया मायावती ने बेहद मजबूत बताया है। कल एक हिन्दी न्यूज चैनल से बातचीत में यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने के यूपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मत को पहले से भी ज्यादा बढ़ाकर दिखाने पर मीडिया पर शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इससे भाजपा को मजबूत दिखाते रहने से ज़्यादा इनका मकसद बसपा के लोगों का मनोबल तोड़ना है। उन्होंने कहा कि इन्हें पता होना चाहिए कि इस प्रकार के षडय़ंत्रों का सामना बीएसपी के लोग (नेता, कार्यकर्ता व समर्थक) करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं।
इस बहकावे में वह लोग नहीं आने वाले हैं। विपक्षी दलों की हालत बसपा के बढ़ते प्रभाव और जनाधार तथा सर्व समाज के प्रबुद्ध सम्मेलन से गंभीर हो गए है। लोगो को गुमराह करने के लिए झूठे सर्वे कर रहें है।
अब इनकी (बीजेपी-सपा) की मिलीभगत को जनता कामयाब नहीं होने देगी। मायावती ने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम, और धार्मिक अल्पसंख्यक और यहां तक कि उच्च जातियां, खासकर ब्राह्मण, भाजपा के द्वेषपूर्ण व पक्षपात वाले रवैये से निराश हो तेजी से बसपा से जुड़ रहा हैं।
मायावती ने कहा कि 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी का वोट % पिछली बार की अपेक्षा 40 % से भी ज्यादा दिखाने का प्री-पोल सर्वे पहले से बनाया गया लगता है। उन्होंने कहा कि लोगों को हवा हवाई, शरारतपूर्ण और भ्रमित करने वाला ही यह प्री-पोल सर्वे ज्यादा लगता हैं।
मायावती ने कहा कि बसपा के साथ यूपी का ब्राह्मण समाज है। फर्जी सर्वे ये चला रहें है। मायावती ने बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन पर तंज कसते हुए कहा कि बीएसपी की दूसरे दल नकल कर रहे हैं। बीएसपी प्रबुद्ध सम्मेलन से बीजेपी तो बौखला गई है। उन्होंने कहा कि दलितों के साथ प्रदेश में अन्याय हो रहा है।