IndiaIndia - WorldTrending

दिल्ली : पीएम मोदी ने सीवीसी के नए ‘शिकायत प्रबंधन प्रणाली’ पोर्टल का किया शुभारंभ

दिल्ली : दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरूवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग के ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सीवीसी के नए ‘शिकायत प्रबंधन प्रणाली’ पोर्टल का शुभारंभ किया। पीएमओ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ” इस पोर्टल की परिकल्पना नागरिकों को उनकी शिकायतों की स्थिति पर नियमित अपडेट के माध्यम से शुरू से अंत तक जानकारी प्रदान करने के लिए की गई है।”

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी करेंगे छात्रों को सम्मानित 

विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ‘नैतिकता और अच्छे व्यवहार’ पर सचित्र पुस्तिकाओं की एक श्रृंखला का विमोचन भी करेंगे। इसके साथ ही वे सार्वजनिक खरीद पर ‘निवारक सतर्कता’ और विशेष अंक ‘VIGEYE-VANI’ पर सर्वोत्तम प्रथाओं का संकलन है। प्रधानमंत्री मोदी सीवीसी द्वारा इस विषय पर आयोजित राष्ट्रव्यापी निबंध प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने वाले पांच छात्रों को पुरस्कार भी देंगे।

प्रतिवर्ष मनाया जाता है ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’

गौरतलब है कि, जीवन के हर क्षेत्र में सत्यनिष्ठा का संदेश फैलाने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाने के लिए सीवीसी हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है। इस साल यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ‘एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ विषय के साथ मनाया जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: