
आंध्र प्रदेश : सीएम ने नेल्लोर हादसे में पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देने का किया ऐलान, पीएम मोदी ने जाहिर किया दुःख
नेशनल डेस्क : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी यानि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़ मच गयी। इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये जनसभा नेल्लोर जिले के कुंदुकुर में आयोजित की गई थी। जहां भगदड़ मचते ही लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं दो लोगों की थोड़ी ही देर बाद मौत की सूचना मिली। इधर, घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़े :- लखनऊ: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम योगी से की मुलाकात
पुलिस के मुताबिक, जनसभा के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद यह भगदड़ मची। इस दौरान टीडीपी के सात कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने बताया कि, चंद्रबाबू नायडू के संबोधन के दौरान बैठक स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, इसी दौरान लोगों के बीच कुछ धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। फिर घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। नायडू ने तुरंत सभा रद्द कर दी, और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं से घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है।
पीएम मोदी ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में जनसभा के दौरान हुए हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। श्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।