
नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार में उतरे सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश में प्रदेश के बड़े नेता नगरीय निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं और जमकर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बालकिला में राजगढ़, गुना और ग्वालियर में प्रचार करेंगे।
इससे पहले उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा और इटारसी में प्रचार करते देखा गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1.45 बजे राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशी की ओर से जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद दोपहर 3.40 बजे गुना में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को संबोधित करेंगे. वह शाम 6 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रात साढ़े नौ बजे ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।