
दिल्ली की सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर एक प्रेस वार्ता की जिसमें सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सावधानियां बरतनी छोड़ दें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है साथ ही केंद्र सरकार ने वैक्सीन कि जितनी डोज भेजी थी वह खत्म हो गई है । जिसके कारण कई वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद करना पड़ गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कई बार इस बात के संकेत दिए थे कि यदि वैक्सीन की खेत पूरी नहीं की गई तो मजबूरन कई वैक्सीनेशन सेंटर स्कोर बंद करना पड़ जाएगा।
केंद्र सरकार से की वैक्सीन की मांग
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में कुछ वैक्सीन की डोज बची हुई है जो आज शाम तक कभी भी खत्म हो जाएंगी और कल से युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद कर दिया जाएगा हमने इस मामले में केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की है जैसे ही हमें दोस्त मिल जाती हैं दिल्ली में फिर से युवाओं का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।