
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी ने मुलायम परिवार में ही सेंधमारी करते हुए उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव को अपने पाली में खींच ले गई। वही पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव सपा से नाराज हैं इसके चलते वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वही अब आप बुधवार देर रात को सही साबित हुई और उन्होंने आज दिल्ली हेड क्वार्टर में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मेरे लिए राष्ट्र सबसे जरूरी है मैं राष्ट्र की आराधना करने निकले इस वजह से मैंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। अपना यादव ने कहा कि मैं हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित रही हूं इसके अलावा भाजपा की जनकल्याण नीतियों ने मुझे काफी प्रभावित किया है। बात पक्की स्वच्छ भारत मिशन ऑफ महिलाओं के 100 लंबी योजनाओं से बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है जिसके चलते मैंने आज पार्टी का दामन थामा।
अपर्णा ने कहा कि अब पार्टी की तरफ से जो भी मुझे जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसे अच्छी तरह निभाऊंगी।