![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-11-at-8.00.26-PM-780x470.jpeg)
घर-घर राशन योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना, बोले…
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घर-घर राशन योजना पर सवाल खड़े किए हैं, इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा है । दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक योजना पर केंद्र द्वारा रोक लगा दी गई, इस योजना में मुख्यमंत्री द्वारा घर-घर राशन पहुंचाने की बातें कही थी हालांकि इस पर केंद्र सरकार ने भी अपना बयान जारी किया था लेकिन अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
![Union Minister Ravi Shankar](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-11-at-8.01.51-PM.jpeg)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर घर अन्न की बात कर रहे हैं, ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक से दवा तो पहुंचा नहीं सके, हर घर अन्न भी एक जुमला है। दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है। भारत सरकार देश भर में दो रुपये प्रति किलो गेहूं, तीन रुपये प्रति किलो चावल देती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले साल की तरह इस बार भी नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े : जेएनयू की लाइब्रेरी खोलने की ज़िद में लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला
उन्होंने कहा चावल का खर्चा 37 रुपये प्रति किलो होता है और गेहूं का 27 रुपये प्रति किलो होता है। भारत सरकार सब्सिडी देकर प्रदेशों को राशन की दुकानों के माध्यम से बांटने के लिए अनाज देती है। भारत सरकार सालाना करीब दो लाख करोड़ रुपये इसमें खर्च करती है। केंद्र मंत्री ने केंद्र की वन नेशन वन राशन योजना का उल्लेख करते हुए दिल्ली सरकार पर हमला बोला।