गृह मंत्री अमित शाह की रात 2 बजे तबियत बिगड़ने पर AIMS में किया गया भर्ती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एम्स ने रात 2 बजे भर्ती किया गया है। उन्हें सांस संबंधित परेशानियां बताई जा रही हैं। उनका AIMS में डॉ. रणदीव गुलेरिया के नेतृत्व में इलाज चल रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह 14 अगस्त को कोरोना की चपेट से मुक्त हुए थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “आज मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरे और मेरे परिजनों के को ढाढस बंधाया उन सभी का हृदय से आभार करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।
Home Minister Amit Shah has been admitted to AIIMS(All India Institute of Medical Sciences) for post COVID care. He is comfortable & is continuing his work from hospital: AIIMS, Delhi
He was discharged from Medanta Hospital,Gurugram on 14 Aug, after testing negative for #COVID19 pic.twitter.com/Im85xpAii9
— ANI (@ANI) August 18, 2020
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर बताया था कि उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।