
उत्तराखंड : आज लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है सरकार
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए तीरथ सरकार आज सोमवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में सोमवार शाम को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है। सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए कुछ और कड़े फैसले लेने पर भी विचार कर सकती है। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से लगातार तीन हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं,जबकि हररोज करीब दो दर्जन संक्रमितों की जान जा रही है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : देहरादून के FRI कैंपस में 107 लोग हुए कोरोना संक्रमित
कोविड संक्रमण के खिलाफ जंग में सख्त रुख अपनाने का संकेत रविवार को देहरादून में कोरोना कर्फ्यू और विवाह समारोह में लोगों की संख्या 50 तक सीमित कर सरकार पहले ही दे चुकी है। अभी तक सरकार की कोशिश माइक्रो कंटेनमेंट जोन और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराकर, नाइट कर्फ्यू आदि के जरिए संक्रमण का प्रसार रोकने की थी। लेकिन हालात अब बिगड़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में रोज 4000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

कुछ मंत्रियों ने लॉकडाउन पर जोर दिया
इसी को देखते हुए अब कुछ मंत्रियों ने लॉकडाउन पर जोर देना शुरू कर दिया है। वन और आयुषमंत्री हरक सिंह खुलकर इसकी पैरवी कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को प्रस्तावित मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार के स्तर से इस पर फैसला किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन पर फैसला नहीं भी लिया गया तो सरकार कोरोना कर्फ्यू को अन्य स्थानों पर लागू करने पर विचार कर सकती है। इसके साथ ही कोविड चेन को तोड़ने के लिए अन्य सख्त उपाय भी अपनाए जा सकते हैं।
अभी तक सरकार ने शिक्षण संस्थान बंद, दिन में दो बजे तक बाजार बंद करने जैसे ही उपाय अपनाए हैं। देहरादून और प्रदेश के अन्य शहरों में फ्लोटिंग जनसंख्या अधिक है। इसको देखते हुए ही लॉकडाउन की बात की जा रही है।मुख्यमंत्री की ओर से सख्त से सख्त रुख अपनाए जाने की बात जरूर की जा रही है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : देहरादून के FRI कैंपस में 107 लोग हुए कोरोना संक्रमित
राज्य में 163 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
राज्य में बढ़ते संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रविवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या 163 हो गई। इसमें से 60 देहरादून, 10 हरिद्वार, 41 नैनीताल, चार पौड़ी, 16 उत्तरकाशी जबकि 15 कंटेनमेंट जोन यूएस नगर में बनाए गए हैं। रविवार को राज्य के सभी जिलों से मिलाकर कुल 33 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 38 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई। 30 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।