
सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली: 18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा जारी है। मानसून सत्र में सरकार पर लगातार विपक्ष महंगाई बेरोजगारी जीएसटी और अग्निपथ मुद्दे पर चर्चा की मांग पर हंगामा कर रहा है जबकि सत्ता पक्ष इन मुद्दों पर चर्चा से बचता दिख रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
उत्तराखंड: Harish Rawat ने दी सीएम हाउस में उपवास पर बैठने की चेतावनी, जानें क्या है मामला
आपको बता दें कि जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की जबकि सत्ता पक्ष राष्ट्रपति ने कमेंट विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग करने पर लगे रहे। सदन में शोर शराब और हंगामा देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक की स्थगित कर दी बाद में 12:00 बजे के बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो फिर से शोर-शराबा हुआ इसको देखते हुए ओम बिरला ने सोमवार तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया है।