
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा करेगी सेवा और समर्पण अभियान का शुभारंभ, जाने क्या-क्या है तैयारियां
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सभी प्रदेशों जिला कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व कृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल प्रदर्शनी नमो एप पर होगी और इसे भी देश के विभिन्न स्थानों पर दिखाया जाएगा।
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मनाएगी। यह सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक जारी रहेगा बता दें कि 7 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर 20 साल पूर्ण होगा।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सभी प्रदेशों जिला कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व कृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल प्रदर्शनी नमो एप पर होगी और इसे भी देश के विभिन्न स्थानों पर दिखाया जाएगा। इस अवसर पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे जाएंगे। साथ ही हर बार की तरह इस बार भी जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी को उनके बधाई के लिए देश के सभी बूथों से 5 करोड़ पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे। 25 सितंबर यानी दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह का भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा। नदी सफाई अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत 71 नदियों की सफाई भी की जाएगी और यूपी में 71 स्थानों पर गंगा की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। पार्टी ने इस अवसर पर अनाथ बच्चों के लिए भी विशेष अभियान की तैयारी की है।
यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस ब्यूरो का स्थापना दिवस के मौके पर मीराबाई चानू को किया सम्मानित