Delhi
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर होगी कल बैठक, पर्यावरण मंत्री समेत ये विभागध्यक्ष रहेंगे मौजूद
दिल्ली। दीपावली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का ग्राफ काफी बढ़ गया है। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक बैठक करने जा रही है। बैठक की जानकारी देते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कहा कि, सभी विभागों की मंगलवार को संयुक्त बैठक होने वाली है। इसमें प्रदूषण को कम करने के तौर तरीकों पर विचार किया जाएगा। रविवार को 400 जगहों पर पराली जलाने की सूचना मिली। प्रतिबंधित करने की जरुरत है।
प्रदूषण में नहीं आयी कमी
गौरतलब है कि दिल्ली – एनसीआर के लोगों ने आज भी प्रदूषित हवा में सांस लेने पर मजबूर रहे हैं । फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर एयर इंडेक्स 400 के पार ही दर्ज हुआ। दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी रविवार को सीजन की सर्वाधिक 48 फीसद तक जा पहुंची।