
नवाज शरीफ ने कहा- नालायक प्रधानमंत्री को सबक सिखाने का है सही वक्त
पाकिस्तान मुस्लिम लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में शरीफ यह सभी बातें कहते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार प्रधानमंत्री इमरान खान को खरी-खोटी सुनाई है। नवाज शरीफ ने इमरान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने साल 2018 के आम चुनाव में बहुमत चुराया, जिसकी वजह से लोग गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। वो एक नालायक, नहाल और अनाड़ी में बदल गए। इसकी वजह से देश के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
अब समय आ चुका है कि उनको सबक सिखाया जाए। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात पर इमरान खान की सरकार इस कदर चिढ़ गई कि उनके कई मंत्रियों ने मोर्चा खोल डाला। नवाज शरीफ की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि उनके पाकिस्तान के दुश्मनों से कनेक्शन हैं।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में शरीफ यह सभी बातें कहते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चुनाव को लेकर नवाज शरीफ ने कहा है कि वहां के लोग पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को सपोर्ट कर रहे हैं। हम दोनों के बीच गहरा रिश्ता है। इसके पीएमएल-एन की रैलियों में देखा जा सका है।
वहां के लोगों ने मरियम नवाज और पार्टी के सदस्यों का स्वागत किया है। उन लोगों ने ऐसा कर उनका सम्मान किया है। उन्होंने ने कहा कि जब उनके नेतृत्व वाली सरकार ने पाकिस्तान को विकास के रास्ते पर लाई थी, लेकिन अब लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान को अंधेरों से निकाला।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश और भूस्खलन से महाराष्ट्र में तबाही, 112 लोगों की मौत कई लापता