
सर्दियों में आपका चेहरा और भी डल और रफ होने लगता है। इससे आपके चेहरे की चमक भी कम हो जाती है और आपकी बढ़ती उम्र की फाइन लाइन और भी बढ़ती दिखती हैं। तो आखिर ऐसा क्या काम करें जिससे सर्दियों में भी आपकी स्किन चमकने लगे। इसके लिए आपके पार्लर जाने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको कोई महंगा प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत है। चलिए आज जानते हैं कि आप क्या करें फॉलो।
ये भी पढ़े :- पालक का सेवन दिलाएगा इन बीमारियों से निजात
स्किन को करें हाइड्रेट
सर्दियों में आपकी स्किन हाइड्रेट नहीं हो पाती है। इसलिए ये आपके चेहरे का ग्लो भी पीने लगती है और आपकी स्किन काफी खराब हो जाती है।
पानी
चाहें गर्मियां हो या सर्दियां आपको पानी का सेवन अधिक करना है। सर्दियों में आप पानी कम पीते हैं इससे आपकी स्किन खराब होने लगती है।
ये भी पढ़े :- सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है आलू, इन बीमारियों से दिलाएगा निजात….
गाजर
गाजर का करें सेवन। कोशिश करें कि सर्दियों में लाल चीजें खाएं। ये शरीर में खून को भी बढ़ाती है और स्किन को भी ग्लोइंग बनाती है। इसमें विटामिन सी और विटामिन ए पाया जाता है जो आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।
कॉफी
कॉफी आप पिएं या ना पिए, लेकिन अगर आपने कॉफी का पैक तैयार करके अगर आप फेस पर लगाएंगे तो ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।