
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व जौनपुर के मछली शहर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान मछली शहर के फौजदार इंटर कॉलेज परिषद में जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में फिर से योगी सरकार को लाइए और अमेरिका जैसी सड़कें पाइए।
आपको बता दें कि नितिन गडकरी ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं, विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार पर भरोसा जताया फिर यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसी होंगी। गडकरी ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता जो कहता हूं वह करके दिखाता हूं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहां की है मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज को उखाड़ फेंका है माफिया राज को बुलडोजर के नीचे दबा दिया है। आज पूरा देश योगी आदित्यनाथ जी के इस बात के लिए याद करता है कि उन्होंने यूपी को माफियाओं से मुक्त दिला कर यूपी को विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है। गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिलवाई है कि भारतीय जनता पार्टी वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं और देशभक्तों की पार्टी है।