
TrendingUttar Pradesh
आगरा: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आगरा दौरा आज, देवी जागरण में होंगी शामिल
अनुप्रिया पटेल फतेहबाद रोड से एमजी रोड होते हुए यमुना पार स्थित एक अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होंगी
आगराः ताजनगरी आगरा अब चुनावी रंगों में रंग चुकी है और सभी दल ताजनगरी में राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी भी लोगों को लुभाने और अपनी तरफ खींचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मंगलवार को राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण के बाद गोष्ठी में हिस्सा लिया और पटेल, कुर्मी, जाटव, यादव, वाल्मीकि सहित कई बैकवर्ड और एससी जातियों के अध्यक्षों को सम्मानित किया। वहीं आज पटेल और कुर्मी समाज मे अच्छी पकड़ रखने वाली केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आगमन राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आज आगरा दौरा है। अनुप्रिया पटेल फतेहबाद रोड से एमजी रोड होते हुए यमुना पार स्थित एक अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होंगी। उसके बाद देवी जागरण में भी हिस्सा लेंगी। उनके साथ अपना दल के MLC आशीष पटेल और MLA जमुना प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि दोपहर करीब 2 बजे से 4 बजे तक फतेहबाद रोड, एमजी रोड और NH-2 पर जाम के हालात हो सकते हैं।
अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम…
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल दोपहर करीब 2 बजे यमुना एक्सप्रेसवे के खंदौली टोल पहुंचेंगी और यहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके बाद अनुप्रिया पटेल इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा तिराहे पर पहुंचेंगी जहां पर भी स्वागत कार्यक्रम होगा उसके बाद उनका काफिला फतेहबाद रोड, एमजी रोड ,भगवान टॉकिज, वाटरवर्क्स चौराहे से होते हुए रामबाग स्थित अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी।