
कोहनी और घुटने के कालेपन को हटाने के ये है रामबाण इलाज, आज ही अपनाएं मिलेगा फायदा
आप बॉडी पर चाहें कितना भी क्रीम और मसाज ऑयल लगा लें, लेकिन कोहनी और घुटने के कालेपन को ये दूर नहीं कर पाती हैं। घुटने और कोहनी का कालापन आपकी सारी सुंदरता को खराब कर देता है। हम अगर इनपर कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे तो यह आपकी आपकी स्किन को और भी खराब कर सकता है। इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं आपके लिए घरेलू सबसे सस्ता और आसान तरीका।
ये भी पढ़े :- अब पसीने की बदबू से नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, बस अपनाएं ये शानदार घरेलू उपाय
नींबू दही शहद करें स्किन को बेहतर
नींबू में कई गुण पाए जाते हैं ये प्राकृतिक रूप में बॉडी को ब्लीच करने का काम करता है। ये घुटने और कोहनी के कालेपन को जल्द और आसानी से दूर करने में मदद करता है। वहीं शहद स्किन को नर्म बनाने में मदद करता है। वहीं दही स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है।
कैसे बनाएं
आधा चम्मच नींबू का रस लें दही 2 चम्मच लें। एक बड़ा चम्मच बेसन एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी लें इसे मिक्स करें लीजिए तैयार है आपका पेस्ट।
ये भी पढ़े :- लम्बे समय तक खड़े रहने पर क्या आपके पैरों में हो जाता है दर्द, तो आजमाएं ये आसान
कैसे करें इस्तेमाल
इस मिश्रण को लें और घुटने कोहनी पर इस मिश्रण को लगा लें। इसे 15 मिनट तक लगाएं रखें फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें 2 3 बार करने पर रिजल्ट साफ दिखाई देने लगेगा।