
बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली एम्स में शुरू हो रहा है Covaxin का ट्रायल
देश में टीकाकरण अभियान को और तेजी देने का काम शुरू हो गया है, आपको बता दें कि अब बच्चों को लगने वाली वैक्सीन का ट्रायल ( Covaxin trial ) दिल्ली के एम्स में शुरू होने वाला है, इसमें 2 से 18 साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के चलते बुजुर्गों को टीका लगाया गया था जिसके बाद 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था, वहीं अब बच्चों के टीकाकरण को लेकर ट्रायल तेज हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार ट्रायल के पहले चरण में कुल 17 बच्चों पर ट्राई किया जाएगा ट्रायल सफल होने पर बच्चों में टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।

Covaxin की दी जाएगी खुराक
जानकारी सामने आई है कि बच्चों पर ट्रायल के दौरान भारत बायोटेक और आईसीएमआर की Covaxin से ट्रायल होगा जिसमें बच्चों को इसकी खुराक दी जाएगी। इससे पहले बिहार के पटना के एम्स में भी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है वही 3 जून को 3 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी।
यह भी पढ़े : दिल्ली : विवादित टिप्पणी करने वाले रैपर MC Kode लापता, क्या है मामला ?
कई विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा प्रभावी होगी। भारत बायोटेक को दवा नियामक डीसीजीआई से 11 मई को बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली थी। इसके बाद बीते हफ्ते एम्स पटना ने 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू किया था।