
युवक को घर का पता बताना पड़ा भारी, लोगों ने जमकर की पिटाई, चाकूओं से गोदा
दिल्ली। विजय विहार क्षेत्र में पता बताने से नाराज लोगो ने 10वीं के छात्र की जमकर पिटाई की और चाकू से भी हमला किया। छात्र बहुत मुश्किल से जान बचाकर वहां से भगा और एक दोस्त की सहायता से हॉस्पिटल पहुंचा। पुलिस ने युवक की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
रोहिणी का रहने वाला था पीड़ित छात्र
पीड़ित छात्र देवेंद्र वर्मा (17) रोहिणी सेक्टर का रहने वाला हक। बीते 23 अक्टूबर को सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तो मालूम पड़ा एक युवक को चाकुओं से गोद दिया गया हैं । इसके बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। जहां देवेंद्र का इलाज चल रहा था। पीड़ित के कमर और हाथ पर चाकू के वार से जख्मी थे।
देवेंद्र ने बताया क्या आखिर पूरा मामला
देवेंद्र ने पूरा मामला बताते हुए कहा कि, “दीपक नाम के एक लड़के ने उसे पार्क में बात करने के लिए बुलाया था। वहां पर दीपक के साथ उसके साथी मौजूद थे। दीपक ने कहा कि नवीन को उसका पता बताकर तुमने गलती की और चाकू से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जबकि दीपक के दोस्तों ने उसे लात घुंसों से पिटाई कर दी।