
फिल्म Adipurush के ट्रेलर का इंतजार खत्म, नौ मई को भारत समेत इन देशों में होगा रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है। प्रभास ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म का ट्रेलर 9 मई को ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर भारत के अलावा अमेरिका, मिडिल ईस्ट, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, हांगकांग, म्यांमार, फिलीपींस, श्रीलंका, अफ्रीका, जापान, ब्रिटेन, मिस्र और रूस में रिलीज किया जाएगा।
జై శ్రీరాం 🏹
The Most Awaited Trailer of the Year #AdipurushTrailer 🛕is all set to be screened in the following theaters on 9th May.
Don't miss your chance to witness The Epic Saga of Courage & Devotion🕉 on the big screen💥#Adipurush #AdipurushTrailerOnMay9th#Prabhas… pic.twitter.com/uivV6auI1D
— Prabhas (@PrabhasRaju) May 6, 2023
रामायण पर बेस्ड है फिल्म की कहानी
इसके अलावा न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में 13 जून को आधी रात फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। इसमें आदिपुरुष को मिडनाईट ऑफरिंग के तौर पर पेश किया जाना है। वहीं, बिग स्क्रीन पर फिल्म 16 जून को 3D में रिलीज होगी की जाएगी। फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण पर बेस्ड है। डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभाएंगे, जबकि कृति सेनन मां सीता के रोल में नजर आएंगी। वहीं, सैफ अली खान रावण का रोल करेंगे।