बॉलीवुड स्टार-किड्स की फिल्म “द आर्चीज”का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी मूवी ?
आखिरकार महीनों की अटकलों के बाद, जोया अख्तर स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार हैं। तीनों स्टार किड्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। शनिवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ये भी पढ़े :- मोहाली ब्लास्ट : “ऐसे गुंडों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंड किए जाने वाले आतंकवादी हैं”- कंगना रनौत
वीडियो में आर्चीज और उसकी गैंग के बीच की फ्रेंडशिप और बॉन्ड दिखाई दे रहा है. सभी स्टार्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हंसते-मुस्कुराते, उछलते-कूदते और नाचते कोई साइकिल पर कोई घूम रहा है सभी मिलकर पिकनिक मनाते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में अगस्त्या आर्ची का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं, खुशी बैटी और सुहाना वर्निका के किरदार में नजर आने वाली हैं. जोया अख्तर ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़े :- क्या वाकई में महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता बॉलीवुड, तो जानिये हिंदी फिल्म स्टार कितनी लेते है फ़ीस
2023 में रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म फेमस कॉमिक्स बुक ‘आर्चीज’ का बॉलीवुड एडेप्टेशन है, जिसे देखकर आप बीते दिनों की यादों में खो जाएंगे. फिल्म अगले साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.