
तीन दिवसीय दौरे पर यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान
भाजपा के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश फिर से सत्ता में काबिज होने के लिए पूरे जद्दोजहद में जुटी भारतीय जनता पार्टी जहां अपनी चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं वही विपक्ष की सभी पार्टियां भी युद्ध स्तर पर सत्ता से भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए कमर कस चुकी है।
इसी बीच खबर है कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश चुनाव प्रभारी वह भाजपा के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश में संगठन के ढांचे को कसने और उसे अधिक मजबूत करने के लिए कल लखनऊ आ रहे हैं। बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान लखनऊ में 3 दिन रह कर संगठन का सोच में दृश्य अध्ययन का आगामी रणनीति तय करेंगे इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी बनकर पहली बार प्रदेश के पार्टी कार्यालय कल पहुंचेंगे।
चुनाव की दृष्टि से पार्टी कार्यालय में धर्मेंद्र प्रधान के साथ हो रही बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा संगठन मंत्री सुनील बंसल व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश महामंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि लखनऊ से पहले दिल्ली में होने वाली संगठन की बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी पार्टी की स्थिति की समीक्षा करेंगे वही 22 से 24 सितंबर तक होने वाली संगठित बैठकों में धर्मेंद्र प्रधान के सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अर्जुन रामपाल मेघवाल शोभा करमजाले अन्नपूर्णा देवी सरोज पांडे सहित हरियाणा के पूर्व कैप्टन उपस्थित रहेंगे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान कल पार्टी कार्यालय में बैठक करने के बाद 23 सितंबर को गोरखनाथ के दर्शन करने के लिए गोरखपुर जा सकते हैं जहां वह क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्वांचल की स्थिति का अध्ययन करेंगे और फिर वह गोरखपुर से लखनऊ आकर अगले चरण की बैठक करें इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य और यहां 17 करोड़ से अधिक मतदाता है।