टेक्सास में आया इतिहास का सबसे तेज भूकम्प, रिएक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 5.4 तीव्रता…
इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के टेक्सास(Texas) में भूकंप से लोग कांप उठे। बीती शाम राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि, टेक्सास के इतिहास में ये सबसे शक्तिशाली भूकंप था। गनीमत है कि, अभी तक किसी की हानि की खबर नहीं है।
ये भी पढ़े :- चीन को उसकी औकात दिखाने के लिए तत्पर भारतीय सेना, 36 राफेल विमानों की खेप पूरी…
यूएस जियोलॉजिकल विभाग(US Geological Dept) ने बताया कि, शाम 5 बजकर 35 मिनट पर मिडलैंड के उत्तर-पश्चिम से 22 किमी दूर 9 किमी की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र मिडलैंड के उत्तर-पश्चिम से 22 किमी दूर 9 किमी की गहराई पर था। इससे पहले, भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई गई थी। मिडलैंड में राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि ये टेक्सास राज्य के इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली भूकंप होगा।