
Monsoon Session: राज्यसभा दोपहर 12:00 बजे तक हुआ स्थगित, विपक्ष का हंगामा जारी
आज भी संसद के दोनों सदनों में पेगासस, कृषि कानून व अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी नेता जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण राज्यसभा को दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरे सप्ताह का आखरी दिन है मगर अब भी सदन के कामकाज के आगे बढ़ने की संभावना कम नजर आ रही है। पिछले 8 सत्रों से संसद के लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में कुल 9 घंटे का कामकाज हुआ है। ऐसे में विपक्ष पेगासस, कृषि कानून और दूसरे मुद्दों पर संसद में लगातार हमलावर हुए हैं।
जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों को कई बार स्थगित करना पड़ा। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों में पेगासस, कृषि कानून व अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी नेता जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण राज्यसभा को दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लाइव अपडेट:
– पेगासस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
– विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा पेगासस के मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ जिसके चलते राज सभा को दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को विपक्षी सदस्यों की तरफ से पेगासस अन्य मुद्दों पर विरोध जारी रखने की वजह से लोकसभा की कार्रवाई तीसरी बार दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित की गई । वही दोपहर 12:30 बजे राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सदन की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में राजेंद्र अग्रवाल ने मंत्रियों द्वारा रखे जाने वाले कागजात लिए विरोध जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्रवाई फिर से दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों द्वारा हुए अभद्र व्यवहार पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, सदन में हंगामा करने वाले सांसदों को चेतावनी देते हुए बिरला ने कहा था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे सदन की मर्यादा बनाए रखने के लिए विपक्षी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।
इसी के साथ कल लोकसभा में दिवाला एवं संशोधन क्षमता संहिता संशोधन विधायक को पारित किया गया। वहीं, किशोर न्याय संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पारित किया गया।
यह भी पढ़ें: बसवराज बोम्मई आज प्रधानमंत्री से करेंगें मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा