जम्मू – कश्मीर के एलओसी पर घुसपैठ करने वाली आतंकियों की योजना असफल, एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर : इन दिनों जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों द्वारा अतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी(LoC) में घुसपैठ की कोशिश के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है।इस दौरान एक जवान भी घायल हुआ। इलाज के लिए जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़े :- सुप्रीम कोर्ट एंकर रोहित रंजन को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
घायल जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है, जबकि अन्य आतंकवादी की तलाश जारी है। इस दौरान 6 जेएके राइफल के सेना के जवान जसवीर सिंह(Jasveer Singh) को भी गोली लगी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़े :- हरियाणा के IT सेल चीफ अरुण यादव को उनके पद से किया गया बर्खास्त, जानिए क्या मामला ?
वहीं इस दौरान 6 जेएके राइफल के सेना के जवान जसवीर सिंह को भी गोली लगी और वह शहीद हो गए। बता दें कि मारे गए घुसपैठिए के पास से एक एके-47, 4 पिस्तौल, 3 एके-47 मैगजीन, 3 पिस्टल मैगजीन, 5 हथगोले, पाक निर्मित मुद्रा और गोला-बारूद बरामद किया गया है।