DelhiTrending

यमुना में नहाने गये चार युवक डूबे, तीन की शव हुए बरामद , एक की तलाश जारी

दिल्ली :  देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) के बुराड़ी(Burari) में यमुना नदी (Yamuna River) से बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल, गुरूवार को दिल्ली के बुराड़ी में यमुना नदी में नहाने गए चार युवकों के डूब गये। हादसे की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत मदद और रेस्क्यू अभियान(rescue operation) शुरू किया. जिसमें तीन युवकों का शव बरामद हुए है. वही एक की अभी तलाश जारी है.

ये भी पढ़े :-  सुप्रीम कोर्ट एंकर रोहित रंजन को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

बचाव अभियान जारी

बताया जा रहा है कि, जब वह अपने घर नहीं पहुचे तो उनके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच देखा तो नदी के किनारे एक मोटरसाइकिल और कुछ कपड़े मिली। जिसके बाद खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। जहां अब तक तीन युवकों का शव मिल गया है वहीं एक युवक का अभी शव नहीं मिला है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा कि मृतकों की उम्र 14 से 20 साल है और ये एक दोस्त के कहने पर यमुना में तैरने गए थे।

ये भी पढ़े :- हमीरपुरः डीएम ने की अपील, कहा- चिह्नित स्थल पर ही करें कुर्बानी, अफवाहों पर न दें ध्यान

पुल‍िस उपायुक्‍त सागर स‍िंह कलसी दी ये जानकारी 

द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) के नॉर्थ ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त सागर स‍िंह कलसी के ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”बुराड़ी थाना(Burari police station) को आज तड़के करीब एक फोन आया। इसमें चार लोग लापता होने की सूचना मिली। यह घटना 07/07/22 की दोपहर के आसपास है। इन सभी की उम्र 14 से 20 साल की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: